दर्दनाक सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत…20 से अधिक श्रद्धालु घायल…
झारखंड : झारखंड के देवघर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर से लदा ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इस भयावह हादसे में 18 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने तुरंत घायलों को बस से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। कई की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
देवघर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हादसा अत्यंत दुखद है और प्रशासन पूरी गंभीरता से घायलों की मदद कर रहा है। घायलों को देवघर सदर अस्पताल और कुछ को गंभीर अवस्था में रांची रेफर किया गया है।