देवभोग: गोहरापदर जिला सहकारी बैंक में जनपद उपाध्यक्ष ने लगवाया वाटर कूलर…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : जिला सहकारी बैंक गोहरापदर में साल के 8 माह भारी भीड़ रहती है। ऋण लेते वक्त और धान भुगतान लेने समय किसान भारी संख्या में पहुंचते है। इस ब्रांच में 40 गांव के 14 हजार किसान सदस्य हैं।पेय जल की किल्लत को देखते है जनपद पंचायत मैंनपुर के उपाध्यक्ष नन्द कुमारी तपेश्वर ठाकुर वाटर कूलर विथ आरओ सिस्टम लगवाया है। आज जनपद अध्यक्ष मोहना नेताम, सभापति तपेश्वर ठाकुर व संस्था के मैनेजर दुष्यंत इंगले की मौजूदगी में इस वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया है। इस सराहनीय पहल के लिए ब्रांच मैनेजर ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।








