शिवम साहू ने टाप टेन में आठवें स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया गौरवान्वित…
धरसीवा : जगमोहन लाल
उ.मा.वि.सिलतरा के कक्षा 10 वीं के छात्र शिवम साहू ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर छ.ग.मा.शि.मं. रायपुर टॉप टेन मे 8 वॉ स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया है।
बता दे कि विद्यालय से पिछले वर्ष भी एक छात्रा ने टॉपटेन में 9 वाँ स्थान प्राप्त की थीं, इस प्रकार लगातार दो वर्षों से जगमोहन लाल उ. मा. विद्यालय सिलतरा से छ.ग.मा.शि.मं. के टॉपटेन में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा है। इस उपलब्धि के लिए सिलतरा शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री रामनाथ वर्मा एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री के. आर. साहू ने छात्र शिवम साहू को उसके इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को भी बधाई दिये।