बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…
बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसुला में संस्था प्राचार्य रामसहाय डडसेना के निर्देशन में अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संस्था प्राचार्य रामसहाय डडसेना एवं भूपेंद्र कुमार डडसेना ने पालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में पालक शिक्षक बैठक पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रुप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु पालक शिक्षक बैठक अति आवश्यक है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत निर्देशित किया है इस यह बैठक के प्रमुख उद्देश्य बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु, बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों से पालक शिक्षक दोनों अवगत हों, जिससे बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिले, शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक माहौल बनाना जिससे एक ओर पढ़ाई के लिए प्रेरित हो। पढ़ाई एवं परीक्षा के प्रति तनाव न हो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप ड्रॉप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने हेतु चर्चा की गई।
इस अवसर पर भारत राम बंजारे, हरेंद्र कुमार शांडिल्य, श्यामलाल नवरत्न, देवेंद्रकुमार कुमार राकेश, सालिकराम साहू, मदनलाल तोमर, लीलेशकुमार राजेश, महेंद्र कुमार चतुर्वेदी, सुरेश कुमार रात्रे, मनीराम यादव, पवन कुमार साहू, नरेंद्र कुमार सोनी, लोकनाथ ताण्डेय, परसराम बारले, शिक्षक स्टॉफ सहित पालकगण उपस्थित रहे।