छत्तीसगढ़ : दो बाइकों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत…दो बच्चे घायल…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : दो बाइकों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत…दो बच्चे घायल…

- Advertisement -

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में रविवार को 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें एक ढाई साल और एक 4 साल का है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम तेजेश्वर प्रसाद नेताम (22), राजा ध्रुव (32) और सोनारिन ध्रुव (70) है। राजा ध्रुव और सोनारिन ध्रुव मां-बेटे हैं, जो पारागांव के निवासी थे। वहीं तेजेश्वर प्रसाद नेताम दूसरी बाइक पर सवार था, जो ढाबाडीह का निवासी था।

दरअसल, 17 अगस्त दिन रविवार को सुबह 10 बजे के आसपास तेजेश्वर नेताम रायपुर से अपने गांव ढाबाडीह जा रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर राजा ध्रुव उसकी मां सोनारिन ध्रुव, परिवार के 2 बच्चे 4 वर्षीय परसराम ध्रुव और ढाई वर्षीय मनीषा ध्रुव भी सवार थे।”

इस दौरान दोनों की बाइक तेज रफ्तार में थी। ढाबाडीह के पास सोनबरसा जंगल पहुंचे ही थे कि दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही राजा ध्रुव, उसकी मां सोनारिन ध्रुव और तेजेश्वर प्रसाद नेताम की मौत हो गई। वहीं बच्चे परसराम ध्रुव और मनीषा ध्रुव घायल हो गए।

Latest News

छत्तीसगढ़ : 92 नक्सलियों को ढेर करने वाले टीआई को राष्ट्रपति करेंगी शौर्य चक्र से सम्मानित..

छत्तीसगढ़ : 92 नक्सलियों को ढेर करने वाले टीआई को राष्ट्रपति करेंगी शौर्य चक्र से सम्मानित.. रायपुर : पखांजूर-टीआई लक्ष्मण...

More Articles Like This

error: Content is protected !!