राजेन्द्र रत्नाकर
नवागढ़ : जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने 7 महीने बाद गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को नाबालिक प्रार्थिया ने नवागढ़ थाने में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जुलाई 2018 से उसके गांव का परमेश्वर साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र 21 शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया, कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 25/21 धारा 376, भा द वि व 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी की हर संभव प्रयास किया जा रहा था कि आज दिनांक 12.08.21 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त आरोपी उसके घर से गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, उपनिरीक्षक योगेश पटेल, आरक्षक अर्जुन यादव, दिलसाय सोनवानी, मोहन साहू, रामदेव साहू का सराहनीय योगदान रहा।