जनता की आवाज बने देवेंद्र ठाकुर…क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : जनपद पंचायत देवभोग के सभापति देवेंद्र ठाकुर ने एक बार फिर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर अपनी गंभीरता जाहिर की है। उन्होंने प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय से उनके गृहग्राम कुन्कुरी बगिया हाउस में मुलाकात कर देवभोग क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने एक लिखित आवेदन भी सौंपा।
देवेंद्र ठाकुर ने मुलाकात के दौरान क्षेत्र की जिन प्रमुख समस्याओं को उठाया, उनमें शामिल हैं देवभोग में 100 बिस्तर अस्पताल की स्थापना, बरकानी से उड़ीसा सीमा तक पक्की सड़क निर्माण, सरगीगुड़ा से बाड़ीगांव तक सड़क निर्माण, गंगाराजपुर से लिमपारा सुकलीभाटा तक सड़क निर्माण, देवभोग से सीनापाली (ओडिशा बॉर्डर) तक रोड का चौड़ीकरण, कौशल्या साय ने इन सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। देवभोग क्षेत्र के लोगों का मानना है कि इन मांगों के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधा में बड़ा सुधार होगा। वहीं सड़क निर्माण और चौड़ीकरण से ग्रामीण आवागमन सरल होगा तथा व्यापार और विकास को नई गति मिलेगी। देवेंद्र ठाकुर लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहते हैं। समय-समय पर वे मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर जनहित के मुद्दों को सामने रखते हैं ताकि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और जनता की समस्याओं का समाधान समय पर हो सके। देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि मेरा प्रयास हमेशा यही रहता है देवभोग और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाउ जिससे क्षेत्र की समस्या दूर हो। क्षेत्र के लोगों को सड़कों के निर्माण और स्वास्थ्य सुविधा मिलने से बड़ी राहत मिलेगी।