सारंगढ़ : उफनते नाले को पार करते वक्त नाले में बह गई कार… बाल बाल बचे तीन लोग…
सारंगढ़ : सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त है। नदी नाले उफान पर है।
वही बरमकेला के विक्रमपाली के पास किकारी नाला में पानी पुल के ऊपर बह रहा था, इस दौरान उड़ीसा के स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों ने कार को बहते पानी से पार करना चाहा किन्तु कार पानी में बह गई। बड़ी मुश्किल से कार सवार तीनों व्यक्ति तैर कर अपनी जान बचा पाए।