गिरशूल में शारदीय नवरात्र महोत्सव में हुआ नाटक का आयोजन, प्रतिभा आशीष पांडेय ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ…
गिरीश सोनवानी देवभोग
देवभोग : देवभोग ब्लाक के ग्राम गिरशूल में आदर्श नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्र महोत्सव में मुख्य अतिथि प्रतिभा आशीष पांडेय ने फीता काटकर नाटक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं।
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुंजा गाँव : महोत्सव की शुरुआत गाँव की ईस्ट देवी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद समिति द्वारा रात्रिकालीन नाटक का भव्य आयोजन रखा गया, जिसे देखने के लिए आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देर रात तक वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा।
गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति : समारोह की अध्यक्षता ग्राम सरपंच जितेंद्र मांझी ने की जबकि संयोजक की भूमिका जोगेंद्र कश्यप ने निभाई इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में सोदर कश्यप और घनश्याम पुजारी मौजूद रहे। अतिथियों ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गिरशूल का यह आयोजन पूरे क्षेत्र के लिए आदर्श है।
गिरशूल में नवरात्र महोत्सव देखने बदु की संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। माता रानी की भक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और नाटक मंचन ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा गाँव भक्ति और उत्सव की भावना से सराबोर हो गया।