Big Breaking : बॉम्बे मार्केट शिवरीनारायण के कई दुकानों मे लगी आग, दमकल विभाग ने आग को किया नियंत्रित…
शिवरीनारायण : जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण में 07/10/2025 से 08/10/2025 के मध्य रात्रि में बॉम्बे मार्केट शहर के मध्य लगभग 01:30 से 02:00 अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता होजरी, बाम्बे शु हाउस, लालू पान ठेला एवं साइकल ठेला चपेट में आ गई।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि बॉम्बे सू हाउस में अज्ञात कारणों से आग लगने से उसकी आसपास के दुकानों में फैलती चली गई। जिससे शहर की तीन बड़ी दुकानें एवं दो ठेला आग से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, सभी दुकानों में आग बुझाने का कार्य थाना शिवरीनारायण पुलिस, छत्तीसगढ़ अग्निशमन सर्विस होमगार्ड जांजगीर, न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एवं मड़वा पावर प्लांट के अग्निसमन वाहनों से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आग बुझाने का कार्य इस समय तक नियंत्रण में है।