तुलसी प्रसाद साहू स्व. नरेंद्र चंद्राकर स्मृति छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से सम्मानित…
रायपुर : राजधानी के विमतारा सभागृह में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा कर्मचारी नेता स्व. नरेंद्र सिंह चंद्राकर की स्मृति में “छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2025 ” का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत प्रदेश में विविध क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शिक्षा , नवाचार, कला संस्कृति , बालिका शिक्षा आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट और अप्रतिम कार्य शैली के लिए कसडोल विकासखण्ड के शास प्राथमिक शाला के शिक्षक तुलसी प्रसाद साहू को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। स्व. नरेंद्र चंद्राकर स्मृति में आरम्भ किए गए इस अवार्ड से सम्मानित होने पर विशेष उत्साहित की अनुभूति हुई। इस सम्मान हेतु मीना भारद्वाज जी, निधि चंद्राकर जी, संजय मैथिल जी, परसराम साहू जी, महेत्तर लाल देवांगन जी , महादेव जयसवाल जी सहित समस्त आयोजक मंडल का हृदय से आभार।