बिलाईगढ़ : नकली नोट मामलें में 3 वर्ष से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
बिलाईगढ़ : खेमराज निराला निवासी ग्राम सिलादेई थाना कोसिर ने वर्ष 2023 में थाना बिलाईगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम बरेली चौकी गिरोधपुरी जिला बलौदा बाजार के पीलाराम यादव नामक व्यक्ति से इनका जान पहचान हुआ था जो बताया था कि अमलडीहा थाना बिलाईगढ़ निवासी राहुल जाटवर,रवि जाटवार असली नोट जैसा नकली नोट बनाते हैं जो मार्केट में चलता है 100000 रुपये के बदले में 15 लाख रुपए का नकली नोट देते हैं जिनका मोबाइल नंबर दिया था जिस पर प्रार्थी संपर्क कर मुलाकात किया तो 100000 रुपये का 15 लख रुपए का नकली नोट देने की बात बताया था जिसे मोबाइल मे फोनपे के माध्यम से 10000 रुपये तथा 90000 रुपए नगद लेकर ठगी करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया था जिस पर आरोपी राहुल जाटवर पिता अरुण कुमार, रवि जाटवार पिता अरुण कुमार जाटवर निवासी अमलडीहा तथा पीतांबर पंकज पिता भगत राम पंकज निवासी शीला देही थाना बिर्रा , पीलाराम यादव निवासी ग्राम बरेली चौकी गिरोधपुरी के विरुद्ध धारा 420 34 भादवी के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान प्रकरण मे धारा 489 घ भादवी जोड़कर आरोपी राहुल जाटवर पीला राम यादव पीतांबर पंकज को गिरफ्तार करने का भी रक्षा में भेजा गया था आरोपी रवि जाटवर घटना बाद से फरार था जिसकी पता तलाश की जा रही थी कल दिनांक 22/ 11 /25 को सूचना प्राप्त हुई की पामगढ़ क्षेत्र में आरोपी रवि जाटवर निवासी अमलडीहा अपना नाम विक्टर जॉन बदल कर रहा है, सूचना पर आरोपी रवि जाटवर पिता अरुण कुमार जाटवर उम्र 35 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ बाद गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।








