सारंगढ़ : गांजा तस्करी के मामले में सरिया पुलिस ने 01 आरोपी को किया गिरफ्तार…
सारंगढ़ : जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व मे सरिया पुलिस ने 83 किलो 800 ग्राम गांजा तस्करी के मामले में 01आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21/12/2025 को रात्रि में कंचनपुर बैरियर में वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा तरफ से आते सफेद रंग के आर्टिगा कार क्र सीजी 15 CV 1742 से कुल 83 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ था।जिस पर थाना सरिया में अप क्र 275/25 धारा 20 बी ndps एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। घटना बाद से गांजा परिवहन में प्रयुक्त आर्टिगा कार क्र CG 15 CV 1742 का मालिक आरिफ हुसैन पिता इकबाल अंसारी उम्र 26 वर्ष सा बरवाही थाना सनावल जिला बलरामपुर ( छ ग ) फरार चल रहा था जिसे आज अम्बिकापुर से लाकर पूछताछ करने पर अपने दोस्त पुरनदास के साथ उड़ीसा से गांजा लाकर बिक्री करना स्वीकार किया तथा गांजा लाने हेतु अपने आर्टिगा कार क्र CG 15 CV 1742 को अपने दोस्त पुरनदास को देना बताया।आरोपी आरिफ हुसैन को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव,सउनि सुमन चौहान,प्र.आर.सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई, आरक्षक नरेंद्र चंद्रा साइबर सेल से सउनि रामकुमार मानिकपुरी, विजय यादव, कृष्णा डनसेना का योगदान रहा।


















