बलौदाबाजार : आग की चपेट में आने से महिला की मौत…खेत मे लगी आग की लपटें…
बलौदाबाजार : कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम सेल और कसडोल के बीच स्थित खेत में एक दर्दनाक हादसे में महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई।
मृतिका की पहचान ग्राम सेल निवासी प्रभा साहू (46 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभा साहू अपने खेत में पैरा लेने पहुँची थी। इसी दौरान खेत में लगी आग अचानक फैल गई और वह उसकी चपेट में आ गई। आग की लपटें तेज होने के कारण महिला बाहर नहीं निकल सकी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वही घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर जांच शुरू की। प्रारंभिक तौर पर पराली जलाने के दौरान आग फैलने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस आग लगने के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।








