बिलाईगढ़ : नगर पंचायत पवनी में स्वैच्छिक रक्तदान, नेत्र जांच व मोतियाबिंद निदान एवं ड्राइविंग लाइसेंस शिविर 4 को…
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत पवनी में 4 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तदान, नेत्र जांच व मोतियाबिंद एवं ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार इस शिविर का आयोजन शासकीय प्राथमिक बालक शाला में सुबह 10 बजे से होगी। इस दौरान रक्तदान, ड्राइविंग लाइसेंस एवं नेत्र जांच व आवश्यकतानुसार मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। वही सभी रक्त दाताओं को साल या कम्बल या हेलमेट या स्कूल बैग देकर सम्मानित किया जाएगा।
बता दे कि शिविर का आयोजन नगर के युवाओं द्वारा किया जा रहा है। वही पूर्व में भी उनके द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है। वही आयोजन को लेकर युवाओं ने लोगो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ ले।








