बिग ब्रेकिंग : छेर-छेरा त्यौहार के दौरान तीन लोगों पर जानलेवा हमला… 8 आरोपी शामिल, मामला पंजीबद्ध…
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दी में छेर-छेरा त्यौहार के दौरान उस समय सनसनी फैल गई, जब पुरानी रंजिश के चलते चाकू, लाठी-डंडा और पत्थरों से तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हिंसक घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से शासकीय अस्पताल बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित पुलेश्वर वर्मा पिता मनीराम वर्मा, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम मल्दी ने बिलाईगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के वर्तमान सरपंच और उसके परिवार से उसका पूर्व से विवाद चला आ रहा है। यह विवाद ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में की गई शिकायतों को लेकर और अधिक बढ़ गया था, जिसके चलते आरोपी पक्ष द्वारा साजिश रचकर यह हमला किया गया।
पीड़ित ने बताया कि 3 जनवरी 2026 को शाम करीब 5 बजे वह अपने साथी रामविलास साहू और प्रमोद साहू के साथ मोटरसाइकिल से दाउबंधान गया हुआ था। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे गांव के पंच धनंजय यादव ने फोन कर उसे जानकारी दी कि गांव के सरपंच रामस्वरूप साहू तथा उसके परिवार के सोहनलाल साहू, घनश्याम साहू और अन्य लोग पंचायत कार्यों की शिकायत करने को लेकर उसे जान से मारने की योजना बना रहे हैं। यह सूचना मिलते ही पीड़ित ने अपने साथियों को बताया और तीनों वापस गांव की ओर लौटने लगे।
जब वे गांव में परस यादव के घर के पास पहुंचे, तभी सहेत्तर साहू निवासी रमतला ने पुलेश्वर वर्मा का रास्ता रोक लिया और सरपंच के खिलाफ शिकायत करने की बात को लेकर विवाद करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर पुलेश्वर वर्मा पर हमला कर दिया। किसी तरह बीच-बचाव के बाद पीड़ित घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा और अपने पिता मनीराम वर्मा, बड़े पिता शोभितराम वर्मा तथा भाभी गायत्री वर्मा को पूरी घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पुलेश्वर वर्मा अपने पिता और बड़े पिता के साथ मोटरसाइकिल से थाना बिलाईगढ़ रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा था। रास्ते में सम्मेलाल साहू के घर के पास दरश यादव, विजय साहू, अजय साहू, भागीरथी यादव, उमेश साहू, हरीश साहू, दीपक यादव (सभी निवासी मल्दी) और सहेत्तर साहू निवासी रमतला ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि सभी ने मां-बहन की गालियां देते हुए थाना जाने से रोकने की कोशिश की और हत्या की नीयत से लाठी, डंडा और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पुलेश्वर वर्मा, मनीराम वर्मा और शोभितराम वर्मा के सिर में गंभीर चोटें आईं।
ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद तीनों घायलों को एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल बिलाईगढ़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोटें पाए जाने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बिलाईगढ़ पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर कुल 8 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।








