छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले में दंतैल हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई. युवक शौच के लिए घर के पीछे खेत में गया था. इसी दौरान दंतैल ने उस पर हमला कर दिया. हमले से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना तपकरा वन परिक्षेत्र के बाबूसाजबहार की है. जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है. जंगल में शौच के लिए गए 42 वर्षीय युवक श्याम कुमार रोहिदास की दंतैल हाथी के हमले से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वन विभाग हाथी का हमला रोकने लगातार प्रयास कर रहे हैं. वन परिक्षेत्र में टीम लगाई गई है.