रायपुर : मामूली विवाद पर आरोपियों के मारे जाने से घायल मजदूर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उरला पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद मामले में हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोयल टीएमटी कंपनी में कार्यरत दिनेश साहू का बीते 29 अगस्त को कंपनी में कार्यरत अन्य मजदूर शिव कुमार साहू और सालिकराम से विवाद हुआ था. आरोपियों की पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल दिनेश साहू को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.