महासमुंद : जिला मुख्यालय से 8-10 किलोमीटर दूर दलदली गौरखेडा व झालखमरिया में रविवार की रात सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के दंतैल ने रात 8 से 9 बजे के दरमियान में एक दतैल ने दो ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। दंतैल ने एक पखवाड़े में यह तीसरी जनहानि पहुचाई है।
हाथी प्रभावित क्षेत्र के हाथी भगाओ फसल बचाओं समिति के संयोजक राधेलाल सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना ग्राम गौरखेडा के पास की है। राजू विश्वकर्मा (60) महासमुंद वार्ड नं 8 निवासी मनीष यादव व् दीनानाथ साहू के साथ दलदली गौरखेडा महादेव पठार से रात्रि 8 बजे मोटरसाइकिल से वापस महासमुंद आ रहे थे तभी अचानक हाथी से सामना हो गया। चालक मनीष यादव हड़बड़ाकर मोटर सायकल को घुमाया, जिससे पीछे बैठे राजू विश्वकर्मा गिर गया जिसे हाथी ने पैर तले कुचल दिया व् मनीष यादव व् दीनानाथ साहू ने मोटरसायकल छोड़कर अपनी जान बचाई।
इस घटना को अंजाम देने के बाद 3 किलोमीटर की दुरी तय कर झालखम्हरिया पहुच कर मुंगफली की रखवाली कर रहे परमेश्वर कमार (30) को हाथी ने कुचल कर मार दिया। बताया जाता है कि मुंगफली की रखवाली करते समय झोपड़ी में चार पांच अन्य लोग भी बैठे थे जो इधर-उधर भागकर कर अपनी जान बचाए है। दोनों घटना की जानकारी होने पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर दोनों की लाश को रात में पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को जिला अस्पताल महासमुंद पहुंचाया दिया गया।