बिलासपुर : बिल्हा क्षेत्र में रहने वाली युवती के घर में घुसकर युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। बता दे कि युवक पहले युवती के घर मे घुसा फिर वहां से बच्चे को धमका कर भगा दिया। इसके बाद अकेली युवती से दुष्कर्म कर आरोपित युवक भी फरार हो गया। माता-पिता के आने पर युवती ने इसकी शिकायत शनिवार की देर रात बिल्हा थाने में की। इस पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि बिल्हा क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय युवती अपने घर में अपनी दीदी के नाबालिग बेटे के साथ थी। इस दौरान उसके माता-पिता बाहर गए हुए थे। शनिवार की शाम सात बजे पासिद निवासी लखन केंवट(19 वर्ष) युवती के घर में घुस गया। उसने नाबालिग को धमकाकर घर से बाहर भगा दिया। इसके बाद अकेली युवती को उसके घर के एक कमरे में ले गया। इसका विरोध करने पर आरोपित युवक ने युवती के कपड़े फाड़ दिए। साथ ही युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित युवक वहां से फरार हो गया। रात नौ बजे युवती के माता-पिता घर लौटे। युवती ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी।
जिसके बाद युवती ने अपनी मां और पिता के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। महिला संबंधी अपराध की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी पारस पटेल ने युवती से पूछताछ कर आरोपित के गांव में दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। युवती के डाक्टरी परीक्षण के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।
पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपित युवक उसके साथ आए दिन छेड़खानी करता था। लोकलाज के भय से युवती ने इसकी शिकायत नहीं की थी। शनिवार को युवती को अकेले पाकर आरोपित युवक उनके घर में घुस गया। इसके बाद दुष्कर्म कर फरार हो गया।