बलौदाबाजार : जिला कोषालय अधिकारी श्री के.के.दुबे ने जिले की समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अंशदायी पेंशन योजना के शीघ्र निपटारे के लिए नामिनी अथवा वैध उत्तराधिकारी की जानकारी देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत कई ऐसे कर्मचारी अथवा अभिदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है तथा उनके प्रान खाते में जमा राशि का भुगतान नहीं हो सका है। इसका प्रमुख कारण यह बताया गया है कि डीडीओ द्वारा नामिनी अथवा वैध उत्तराधिकार की जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है। उन्होंने जिले की तमाम डीडीओ को तत्काल नामिनी अथवा वैध उत्तराधिकारी की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है ताकि जल्द उनके स्वत्वों को भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।