भिलाई : आजाद मार्केट रिसाली की शराब भट्ठी के पास कुछ लड़कों ने रविवार की शाम को जमकर हंगामा किया। दारू पीने के लिए रुपये न मिलने पर एक अपचारी समेत चार आरोपितों ने तलवार और बेसबाल से एक व्यक्ति पर वार कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही रिसाली चौक पर स्थित पुलिस बीट बाक्स में तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला। घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी नगर रिसाली निवासी शिकायत कर्ता फियाजुद्दीन खान रविवार की शाम करीब बजे आजाद मार्केट रिसाली की अंग्रेजी शराब भट्ठी में शराब लेने गया था।
इसी दौरान रूआबांधा निवासी शोएब उर्फ गोलू अपने चार साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने शिकायतकर्ता से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की। शिकायत कर्ता ने इन्कार किया तो आरोपितों ने उस पर तलवार और बेसबाल से मारपीट की।
पुलिस बीट बाक्स रिसाली चौक के पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर सभी आरोपित फरार हो गए। शिकायतकर्ता फियाजुद्दीन खान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
पतासाजी के दौरान पुलिस ने रूआबांधा बस्ती निवासी आरोपित शोएब अख्तर उर्फ गोलू, हेमलाल, संतोष यादव उर्फ बाठू, विनय जैन उर्फ सन्नाी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया। अपचारी बालक का अलग रिमांड तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया।
वहीं बाकी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपितों के खिलाफ बलवा, गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, तलवारबाजी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।