बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नीचे सीटीपारा मुहल्ले वासियों द्वारा पवित्र कार्तिक मास में प्रतिदिन हरि कीर्तन करते हुए संध्या आरती के लिए पूरे गांव का भ्रमण किया गया, जिसका आज कार्तिक पूर्णिमा को समापन हुआ। इस दौरान ग्राम के माता बहनों द्वारा अपने घर के बाहर कलश में दीप प्रज्वलित कर आरती की गई व चौक चौक में आतिशबाजी एवं श्रीफल व फूलों से स्वागत किया गया।
हरि कीर्तन में मुख्य रूप से आनंद राम साहू, धरम लाल साहू, नरेंद्र साहू (शिक्षक), दरस राम साहू, अरुण साहू (शिक्षक) चतुर राम साहू, श्याम साहू, नंदलाल साहू, द्वारिका साहू, गिरिजा साहू, व्यास साहू, लखन साहू, सोनाराम साहू, किशन साहू, मेंगनू साहू, सुंदर साहू, मोहित राम कर्ष, छतराम साहू, बाबूलाल साहू, पुनिराम कर्ष, गोपी साहू, दाऊलाल साहू, खोलबहरा साहू, रामलाल साहू, सुकलाल साहू, सुरजराम कर्ष, गणेशराम कर्ष, गणपति साहू, प्रेमलाल साहू सहित समस्त मोहल्लावासी शामिल रहे।