बिलाईगढ़ : मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत छिर्रा में मितानिन दिवस बनाया गया। जहाँ सरपंच संध्या मनहरण खटकर व पंचों ने सभी मितानिनों को साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। वही मितानिनों ने इस सम्मान के लिए सरपंच को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सरपंच संध्या मनहरण खटकर ने कहा कि गांव में मोहल्ले में किसी को कुछ होता है तो सबसे पहले मितानिन बहनों को ही याद किया जाता है, मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे आज गांव की मितानिन बहनों का सम्मान करने का मौका मिला है।
इस दौरान मुख्यरूप से पंच एवं आर एच ओ सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।