महासमुंद : नगर के श्री राम नगर कालोनी में शुक्रवार बीती रात तीन बाइक सवारों ने एक आशिक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना से आहत युवती छत से कूद गई. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
छत्तीसगढ़ : पत्नी से विवाद करना पति को पड़ा भारी, गुस्साएं साले ने जीजा का किया ये हाल…
जानकारी के मुताबिक, युवक रोहित यादव का अपने घर के सामने रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था. वह अक्सर शराब के नशे में युवती के परिवार वालों से विवाद करता था. बीती रात भी वह शराब के नशे में विवाद कर रहा था. जिसके बाद तीन बाइक सवार युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस चाकू मारने वाले जग्गू साहू, सोनू प्रजापति, किशन को गिरफ्तार कर लिया है.
इधर, रोहित का जिस युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसने भी दो मंजिला इमारत से कूद कर जान देने की कोशिश की. युवती का पैर फैक्चर हुआ है. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
एसडीओपी नारद सूर्यवंशी ने बताया कि मृतक रोहित यादव आए दिन शराब पीकर मोहल्ले में उत्पात मचाता था. शुक्रवार रात को भी वह गाली दे रहा था. इससे परेशान पड़ोसी गोली साहू ने जग्गू साहू को बताया कि रोहित दारू पीकर घर के पास गाली गलौच कर रहा है. आकर उसे समझा दो, बहुत देर से परेशान कर रहा है. इसके बाद जग्गू साहू और उसके दो दोस्त मौके पर पहुंचे. तीनों ने रोहित को समझा रहे थे, इसी बीच मामला बिगड़ गया और जग्गू ने चाकू से हमला कर दिया. रोहित यादव की मौके पर मौत हो गई. तीनों आरोपी की गिरफ्तार हो गई है.