छत्तीसगढ़ी फिल्म “सिंदूर” में राजेश तिवारी दिखाएंगे डायरेक्शन का जलवा…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रायपुर : धीरे-धीरे ही सही पर अब छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है। देश में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही डायरेक्टर भी छत्तीसगढ़ी फिल्मो मे अपना जलवा दिखा रहे है।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंदूर के डायरेक्टर श्री राजेश तिवारी जी से आने वाली फिल्म और उनके काम के बारे में चर्चा की। वो दूरदर्शन मे भी अपनी निर्देशन का जलवा दिखा चूके है। अब राजेश तिवारी जी फिल्म सिंदूर मे अपने डायरेक्शन का जलवा दिखाएंगे।बता दे कि अपनी फिल्म को लेकर राजेश तिवारी जी बेहद उत्साहित हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गिधौरी के रहने वाले राजेश तिवारी जी ने उत्तर प्रदेश मे स्कूली पढ़ाई पूरी की और एक्टिंग के शौक ने उन्हें छालीवुड की ओर खींच लाया। राजेश तिवारी के साथ बात करते हुए पता चला कि वो तोर मया के खातिर, हस झन पगली फस जाबे और आगामी फिल्म चल हट कोनो देख लीही के अलावा और भी बहुत सी सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फिल्म मे अपना एक्टिंग का जलवा दिखा चूके है और उनका कहना है की वो नये नये कलाकारो के साथ काम करने उन्हे आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अग्रणी रहे है और इसी जिन्दा दिली ने छत्तीसगढ़ के जाने माने सोशियल मिडिया फिल्म पीआरओ अजय साहू के साथ काम करने का मन बना लिया। अजय साहू को वो कई फंक्शन, शादी, पार्टी मे मिले और अजय के चलने का स्टाईल, बात करने के तरीके, एक्टिंग और फिल्मो के पुराने अनुभव से छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंदूर आफर कर दिया और अपने फिल्म का डेब्यू अभिनेता चुन कर अपनी कास्टिंग को विराम दे दिए। बता दे की इस फ़िल्म की शूटिंग 14 जनवरी से शुरू हो जायेगी।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!