रायपुर : अमित गौतम छ. ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित…सेवकदास दीवान प्रदेश महासचिव तो मनीष कोषाध्यक्ष…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रायपुर : प्रदेश के पत्रकारों का सशक्त संगठन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पंजीयन क्रमांक 653 का त्रिवार्षिक चुनाव चौबे कॉलोनी मायाराम सुरजन स्कूल परिसर स्थित वीरांगना ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा पूर्व अध्यक्ष रायपुर प्रेस क्लब, श्री के के शर्मा पूर्व अध्यक्ष रायपुर प्रेस क्लब एवं संपादक दैनिक अग्रदूत, संजय शेखर वरिष्ठ पत्रकार स्टेट हेड एम चैनल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी डीएवीपी सदस्य नई दिल्ली थे।

- Advertisement -

यूनियन त्रिवार्षिक चुनाव कार्यक्रम जिसमें 3 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन, 5 दिसंबर को नामांकन, 7 दिसंबर को नाम वापसी एवं 9 दिसंबर को आमसभा का आयोजन तय किया गया था। 5 दिसंबर को 24 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। पत्रकार एकता का परिचय देते हुए किसी ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत नहीं की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल साखरे वरिष्ठ पत्रकार भिलाई, धनंजय मेश्राम भिलाई, आर बी वर्मा रायपुर सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

यूनियन के अध्यक्ष के रूप में पुनः वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम निर्वाचित हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एन आर के पिल्ले, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा, महेश आचार्य, घनश्याम शर्मा, श्रीमती कमलेश सारस्वत, प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, प्रदेश सलाहकार लक्ष्मी नारायण सोनी, मेघनाथ जोशी, अश्वनी पटनायक एवं अनिल द्विवेदी, प्रदेश सचिव जितेंद्र नामदेव, विपुल कनहैया, राजेश वैष्णव, प्रदेश सह-सचिव रोमी सलूजा, प्रदेश संगठन सचिव सुनील कुमार यादव, नीलम दास पड़वार, कृष्ण कन्हैया गोयल, प्रदेश संयुक्त सचिव सुश्री विजयलक्ष्मी चौहान, अमर सदाना, श्रीमती तिलका साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में संजय सिंह राजपूत, चंद्रशेखर दास वैष्णव, मुन्नीलाल अग्रवाल, सीजू चेरियन निर्वाचित हुए आम सभा में कुल 24 जिलों के पत्रकार शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा ने पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करने की सीख दी। वही वरिष्ठ पत्रकार के के शर्मा ने भी पत्रकारों को संगठित रहकर कार्य करने की नसीहत दी। वरिष्ठ पत्रकार संजय शेखर ने यूनियन के साथ मिलकर पत्रकार हितों के लिए सरकार से बीमा सहित अन्य सुविधाओं के विषय पर बात करके सुविधा दिलाने की बात कही। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी ने वर्तमान समय में पत्रकारों को फील्ड में हो रही दिक्कतों को लेकर विस्तृत जानकारी दी एवं इन समस्याओं से लड़ने का रास्ता भी बताया।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विपिन ठाकुर, संजय सिंह राजपूत, महेंद्र सोनी, सुरेंद्र पटेल, अश्वनी पटनायक, प्रताप नारायण बेहरा,मोतीलाल चौधरी, अश्वनी मालाकार, पी के तिवारी,महेंद्र गिरी गोस्वामी, अशोक कुमार सारथी,वीरेंद्र साहू ,अविनाश दास वैष्णव,मनीष तिवारी, अनिल शुक्ला,सपना मौदेकर,डॉली पटेल,संतोष देवांगन ,मनीष शरण,राजेंद्र राठौर, राधा कृष्ण ,अमृत सिंह उपाध्याय मनोज कुमार, पुरुषोत्तम राठौर,सुशील कुमार तिवारी, डोमन साहू,महेंद्र शुक्ला,अश्वनी तिवारी, कन्हैया गोयल, मोहन अग्रवाल,शेखर यादव, ख्वाजा इमरान, रूपानंद साव, मलिक,प्रोनित दत्ता, अनुज नहरिया, धर्मेंद्र सिंह ,मनीष सिंह, जयेश ठाकुर, कमलेश सारस्वत,सुशील गुप्ता, बिहारी देवांगन, विजयलक्ष्मी चौहान, कुमारी सीता ठाकुर, श्रीमती अनिता गर्ग, बलराज नायडू, रवि सेन,इस्माइल खान, राहुल पांडे,कमलेश चौहान,कान्हा अग्रवाल, उमाकांत नायक, अनुराग नायक, हेमंत वैष्णव ,बृजेश गुप्ता,विकास निर्मलकर,राजेश वैष्णव ,मोतीराम पटेल, राजेश चौथवानी, रोहित सोनी, सीजू चेरियन,भूपेंद्र गोस्वामी, संतराम कुर्रे, गौरव चंद्राकर, सत्यनारायण विश्वकर्मा, रिंकू तिवारी ,गिरजा शंकर पटेल,द्वारका सिंह ठाकुर,रुपेश श्रीवास, हेमंत तिरपुड़े,सुनील यादव,देवेंद्र साहू,हिमांशु संगानी,कृष्णा पाठक ,संतोष साहू,आत्माराम पटेल,मोतीराम पटेल,अमित वखारिया,किरण सुलेमान, मनीष दयाल,अमरेश झा, जाकिर कुरेशी, चंद्रशेखर दास वैष्णव ,बसंत खरे, आर के तिवारी, शेख इस्माइल,रमेश यादव ,प्रताप बेहरा, ओमकारेश्वर सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार आमसभा में मौजूद रहे।

मंच का सफल संचालन सेवकदास दीवान नव निर्वाचित प्रदेश महासचिव द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम मे आभार प्रदर्शन नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य ने किया।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!