बालोद : जिला सेन समाज बालोद की संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह मां बंजारी धाम जुंगेरा में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विनोद सेन प्रांताध्यक्ष, अध्यक्षता सुश्री मोना सेन पूर्व अध्यक्ष केश शिल्पी बोर्ड, ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अध्यक्ष ओबीसी महासभा, सेन समाज प्रांतीय महिला विंग अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि खंभन लाल शांडिल्य, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, विशेष अतिथि पुनीत सेन महासचिव छत्तीसगढ़, प्रांतीय सचिव बीएल कौशिक, हरेंद्र उमरे, विधी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रांत सेन समाज, भूपेन्द्र सेन जिलाध्यक्ष सेन समाज दुर्ग के आतिथ्य में जिलाध्यक्ष जगन लाल कौशिक, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सचिव जितेन्द्र श्रीवास, कोषाध्यक्ष झग्गर सिंह कौशिक, सह सचिव मोहनलाल सेन, जिलाध्यक्ष महिला विंग भिमेश्वरी सेन, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विश्वकांत भरतद्वाज, जिलाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ डी मीना कौशिक एवं प्रत्येक ब्लाकों से नये व पुराने अनुभवी लोगों के कार्यकारिणी की घोषणा कर सभी को सत्य निष्ठा और ईमानदारी से समाज की सेवा करने गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।