बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बलौदाबाजार भाटापारा जिला के लिए नियुक्त प्रेक्षक सँयुक्त कलेक्टर विनय कुमार अग्रवाल ने आज बलौदाबाजार जिलें का भ्रमण किया। उन्होंने बलौदाबाजार एवं पलारी के जनपद पंचायत कार्यालय पहुँचकर उप चुनाव कार्यो का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कलेक्टर सुनील कुमार जैन के साथ मुलाकात कर उप चुनाव के तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा किए। गौरतलब है कि आज उप चुनाव हेतु नामंकन जमा करने का अंतिम दिवस था। प्रेक्षक आज से बलौदाबाजार स्थित सर्किट हाउस में उपलब्ध रहैंगे। जिलें के आम जनता चुनाव संबंधी सूचना हेतु आदान प्रदान दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर सकतें है।निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बंजारा, बलौदाबाजार तहसीलदार प्रियंका बंजारा, लवन नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल भी उपस्थित थे।