रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बलौदाबाजार जिला अंतर्गत सरसींवा पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07-01-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी सरसीवां के नेतृत्व में ग्राम सेन्दूरस एवं ग्राम झुमका में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 43 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी सरवन लाल पुरैना पिता स्वर्गीय रेशम लाल उम्र 65 वर्ष सेंदुरस के कब्जे से एक सफेद जरकीन में 20 लीटर, अवध राम बिहारी पिता सरवन पुरैना उम्र 45 साल साकिन सेंदुरस के कब्जे से एक नीला रंग के जरीकेन में 20 लीटर व विकास उर्फ मनीराम भारती पिता हेतराम भारती उम्र 40 वर्ष साकिन झुमका के कब्जे से एक 5 लीटर वाली जरकीन में 3 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि शोभाराम जाट्वर, प्रधान आरक्षक विष्णु टंडन, आरक्षक दिनेश चंद्रवंशी, देव निराला, श्रवण टंडन म.आ. भुनेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा।