रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने आज ग्राम पंचायत पेण्ड्रावन के नर्सरी में महिला स्व सहायता समूह को धान काटने, घास काटने एवं मिट्टी खुदाई करने का पॉवर ब्रीडर मशीन वितरण किये।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, सरपंच बहादुर सिंह ठाकुर, सभापति सोहन जसवानी, सभापति जगजीवन भारद्वाज, बीडीसी योगेश बंजारे, उद्यानिकी अधीक्षक डी एस तोमर, दयाराम साहू, डॉक्टर दिलीप अनंत, रत्नु देवांगन, विषम देवांगन, डॉ विवेक कुर्रे, युवा नेता खगेश पटेल, केशव साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।