बिलाईगढ़ : सारंगढ़ रायपुर मुख्य मार्ग से नगर बिलाईगढ़ को जोड़ने वाली दोमुहानी से बिलाईगढ़ एवं पवनी से बिलाईगढ़ तक की सड़के जर्जर हो गई है। पूर्व में सड़क निर्माण सही ढंग से नहीं होने के कारण डामरीकृत गिट्टी उखड़ गया है और जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन मार्ग में राहगीर चोटिल हो रहे हैं, वही जर्जर सड़क के चलते कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है, जिसे लेकर भीम रेजिमेंट जिला इकाई ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सड़क को जल्द से जल्द सुधारने की मांग की है।
इस दौरान भीम रेजीमेंट के जिला अध्यक्ष मनीष चेलक, कार्यकारिणी जिला प्रभारी नरेन्द्र कुर्रे, ब्लॉक अध्यक्ष अपूर्व बंजारे, मीडिया प्रभारी नूतन बंजारे, कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष शिव भास्कर, जिला अध्यक्ष स्टूडेंट यूनियन बिरेंद्र कमल, महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजक लक्ष्मी पंकज, ग्राम अध्यक्ष सनी बरभव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।