बलौदाबाजार : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा आज पात्र- अपात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है। उक्त सूची का अवलोकन सँयुक्त जिला कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं जिले कि वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कर दी गयी है। उक्त सूची का अवलोकन किया जा सकता है। गौरतलब है कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना अंतर्गत कुल 24 हजार 429 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से सत्यापन के बाद 17 हजार 194 आवेदन सही पाये गये।