रूपेश श्रीवास
सरसींवा : शिक्षा विभाग बिलाईगढ़ की ओर से आयोजित सरसींवा में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव चंददेव राय उपस्थित होकर छात्र छात्राओ से संवाद किये वही उन्होंने इस मंच से विधानसभा भर के निर्धन बच्चों की फीस देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में पंकज चंद्रा, युधिष्ठिर नायक, ताराचंद देवांगन, गोपाल पांडे, राम लाल केशरवानी, मुद्रिका रॉय, दया साहू, विनोद रात्रे, दुष्यंत खूंटे, सरपंच नीतीश बंजारे, ललित साहू, प्रदीप यादव, लुक्का साहू, सोहन जसवानी, डी.के.नारंग, खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र जोशी, एस.एन. साहू, बी आर सी सी नेतराम रात्रे, नायब तहसीलदार, सरसींवा परिछेत्र के समस्त विद्यालय के शिक्षक एवम छात्र छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।