छत्तीसगढ़ : झंडा फहराने के दौरान करंट लगने से छात्रा की मौत…CM भूपेश बघेल ने मामले में लिया संज्ञान, अधीक्षिका निलंबित, परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

झंडा फहराने के दौरान करंट लगने से छात्रा की मौत…CM भूपेश बघेल ने मामले में लिया संज्ञान, अधीक्षिका निलंबित, परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद…

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में गणतंत्र दिवस के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक छात्रावास में ध्वजारोहण के दौरान करंट लगने से छात्रा की मौत हो गई है। इस मामले में अब खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया है। सीएम के निर्देश के बाद छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास पटेवा में बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया जा रहा था। कार्यक्रम में हॉस्टल के बच्चे भी शामिल हुुए थे। इसी दौरान करंट लगने से एक छात्रा की जान चली गई। वहीं एक अन्य छात्रा भी घायल हो गई। जिसे अपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अब इस मामले में मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान लिया और हॉस्टल अधीक्षिका को निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद अधीक्षक को निलंबित किया गया है। वहीं छात्रा के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। साथ ही घायल छात्रा के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

 

सौजन्य : DB

Latest News

छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत…

छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत... रायगढ़ : जिले में सड़क हादसे थमने का नाम...

More Articles Like This

error: Content is protected !!