बलौदाबाजार : जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं कामकाजी व्यक्ति जो दिन में टीकाकरण नही करा सकते है. उनकी सुविधा के लिए अब 31जनवरी से रात्रिकालीन टीकाकरण की शुरूआत की जा रही है। इसका प्रारंभ बलौदाबाजार एवं भाटापारा शहर से किया जा रहा है। यह सुविधा शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। बलौदाबाजार में कार्यालय नगर पालिका परिषद एवं भाटापारा में बालमंदिर स्कूल में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिले में टीकाकरण को लेकर दूसरी प्रकार की विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके पूर्व घर पहुँच टीकाकरण सुविधा बलौदाबाजार में प्रारंभ की गयी है।