कसडोल : कसडोल विकासखंड अंतर्गत आज संकुल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें संकुल केंद्र मड़कड़ा अंतर्गत आने वाले स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झबड़ी के कक्षा सातवीं में अध्ययनरत छात्रा भूमिजा कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़कड़ा के नीलम केंवट ने द्वितीय तो झबड़ी स्कूल के ही रोशनी बंजारे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
बता दे कि इस निबंध प्रतियोगिता में निबंध का शीर्षक था, कोविड का दूसरा टीका लगाना क्यों जरूरी है। जिस पर बच्चों ने सटीक ढंग से निबंध के माध्यम से अपनी बात लिखी थी। वही इनके चयन पर संकुल समन्वयक भरत लाल शाहजीत, निरीक्षण कर्ता शिक्षक कीर्तनदास मानिकपुरी, कमल प्रसाद निर्मलकर, श्रीमती शशीकला साहू ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।