रायपुर : राजधानी के महाराजबंद तालाब से एक नवजात शिशु का शव मिलने का मामला सामने आया है।सफाईकर्मी को सबसे पहले तालाब में शव दिखा जिसके बाद उसने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ब्रम्हपुरी किलेवाले बाबा के मजार के पीछे स्थित महाराजबंद तालाब में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुरानी बस्ती निवासी दिनेश निषाद 28 वर्ष ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 11 जुलाई को सुबह 9:30 बजे प्रार्थी अन्य लोगों के साथ मिलकर पुरानी बस्ती स्थित महाराजबंद तालाब की साफ-सफाई के लिए आए थे। इसी दौरान एक नवजात शिशु (लड़की) का शव पानी में तैरता दिखाई दिया। इसके बाद शव को तालाब से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे की पैदाइश छिपाने की नियत से जानबूझकर बच्ची का शव महाराजबंद तालाब के पानी में फेक दिया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 18 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।