बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पवनी आसपास के क्षेत्र में भव्य रथयात्रा के लिए जाना जाता है। यहां भगवान जग्गनाथ स्वामी की रथ को बाजे गाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कराया जाता है। आज भी गांव के हृदय स्थल राधा कृष्ण मंदिर से भगवान को रथ में बिठाकर मंदिर से बड़ाचौक, बस स्टैंड, बजरंग चौक, सन्तोष चौक, तालपारा होते हुए वापस मंदिर के पास ले जाया गया। इस बीच पूरे गांव के महिलाओं द्वारा जगह जगह पूजा अर्चना कर फूलों की वर्षा की गई।