अंबिकापुर : गुरुवार देर रात खड़ी ट्रक से माजदा वाहन टकरा गई, जिसमें खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। घटना सीतापुर पत्थलगांव के सीमावर्ती क्षेत्र सरईपारा की बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार माजदा वाहन में किराना सामान लोड था, जो कि अंबिकापुर की ओर आ रही थी। इसी बीच वाहन खड़ी ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की खलासी की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर सीतापुर पुलिस पहुंच घायल ड्राइवर को निकाल कर ईलाज के लिए भेज दिया। वही टक्कर में गाड़ी की आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।