रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : विगत 5 अक्टूबर को रात्रि में नाचा देखने निकले ग्राम किसड़ा के डीकेश सिदार पिता भूपेंद्र सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी किसड़ा का शव दिनांक 7 अक्टूबर को ग्राम किसड़ा के तालाब में मिला था, जिसके शव को बाहर निकालने पर शव का गला हाथ पैर बंधा हुआ था, जिस पर दिनांक 10 अक्टूबर को प्रार्थी उपेंद्र सिदार पिता चक्रधर सिंह की रिपोर्ट पर धारा 174 जांच पंचनामा कार्रवाई किया गया। इस दौरान शार्ट पी एम के आधार पर हत्या होना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 383/2022 धारा 302, 201 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ राजेश कुकरेजा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद किसड़ा पहुचकर स्थल निरीक्षण किया गया था। एस पी द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने निर्देश दिए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, एसडीओपी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसिवा यशवंत प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बेलादूला भगवती कुर्रे के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार घटनास्थल ग्राम किसड़ा में कैंप कर बारीकी से ग्रामीणों में मृतकों के परिजनों दोस्तों से पूछताछ किया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक का आना-जाना अपने रिश्ते के बड़े पिताजी कौशल सिदार के घर था जिस पर कौशल सिदार से कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 5 अक्टूबर की रात्रि लगभग 12:00 बजे कौसल सिदार एवं उसके दामाद देव सिह सिदार द्वारा डिकेश सिदार को कौशल सिदार की बेटी एवम देव सिह सिदार कि पत्नी पर गलत नियत से हाथ पकड़ लेने की गुस्सा पर डिकेश की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों कौसल सिह सिदार एवम देव सिह सिदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड को सुलझाने में थाना प्रभारी सरसीवा यशवंत प्रताप सिंह, बेलादुला चौकी प्रभारी भगवती कुर्रे, भवर लाल काटले, विकाश तिवारी, संतोष भारद्वाज सुमत डहरिया, राजेश सायतोड़े, ओमप्रकाश साहू, कमल किशोर महिला आरक्षक रीना बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बिलाईगढ़ : किसड़ा हत्याकांड का खुलासा, ससुर दामाद ने मिलकर की थी हत्या…
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -