सरगुजा : अंबिकापुर के गांधी नगर थाने में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 12 साल की बच्ची के साथ उसके बड़े पिता व सगे पिता ने महीनों तक दुष्कर्म किया. बच्ची ने एक दिन हिम्मत कर दुष्कर्म की अपनी आपबीती अपने परिचितों को बताई. इसके बाद परिचितों ने इसकी जानकारी थाने में दी.
थाना गांधीनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग का बयान दर्ज किया. इसके बाद आरोपी बड़े पिता और पिता पर पास्को एक्ट व 376 की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े पिता विशंभर चौहान (37) और पिता संजय चौहान (36) गंगापुर खुर्द निवासी सभी जॉइंट फैमिली में रहते थे.