बलौदाबाजार : बलौदाबाजार – भाटापारा पुलिस ने अंधेकत्ल के मामले का खुलासा करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला करदा के प्रधान पाठक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि मामले में आरोपियों द्वारा झूठी एवं मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ एवं गहन छानबीन से आरोपियों का झूठ पकड़ में आ गया और आरोपियों ने पुरानी रंजिश एवं आपसी मनमुटाव के कारण शांतिलाल पाटले की हत्या करने जुर्म कबूल कर लिया। वही आरोपियों ने बताया डंडे से मारकर एवं स्कार्फ से गला घोट कर प्रधान पाठक की हत्या कर दी थी तथा लाश को सिद्ध बाबा सोनाखान रोड ग्राम पोड़ी के आगे रोड किनारे गढ्ढे में दफना दिया था।
आरोपियों में संजय श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास उम्र 34 साल निवासी इंदिरा कालोनी वार्ड क्र. 03 कसडोल, श्रृजन यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 19 साल निवासी इंदिरा कालोनी वार्ड क्र. 02 कसडोल एवं भागवत दास पिता बनउदास उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 10 ब्राम्हण पारा कसडोल शामिल है।