गिधौरी : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिधौरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर बताई कि गांव के लड़का राधे पटेल उनके साथ शादी करूँगा, पत्नि बनाकर रखूंगा कहकर जबरन महानदी किनारे ले जाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के संबंध में प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 80/21 धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जिसे आज गिरफ्तार कर आरोपी राधे पटेल पिता महेश पटेल उम्र 21 साल ग्राम खपरीडीह को माननीय न्यायालय के आदेश पर उप जेल बलौदा बाजार रिमांड पर भेज गया।