5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधान पाठक विनोद डडसेना होंगे राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर 2023 को राजधानी रायपुर के राजभवन के दरबार हाल में राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन द्वारा पूर्व जिला बलौदा बाजार भाटापारा विकासखंड बिलाईगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में पदस्थ प्रधान पाठक विनोद कुमार डडसेना को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने और समाज सेवा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेंगे।

- Advertisement -

गौरतलब है कि शिक्षक विनोद डडसेना ने कोरोना जैसे महामारी के समय में भी स्वयं के व्यय से कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया तथा कोरोनो काल मे बंद पड़े व जर्जर हो चुके स्कूल भवन को भी अपने स्वयं के व्यय से आकर्षक रंग रोगन प्रिंट रिच वाल का निर्माण करके मॉडल स्कूल के रूप में बनाया। इनके अलावा प्रतिवर्ष आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान करते हैं।

राज्य शिक्षक सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे सहित उच्च कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी पर उपस्थित रहेंगे। शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 52 शिक्षक सम्मानित होंगे। जिनमें चार शिक्षक को राज्य स्मृति पुरस्कार व 48 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 4 सितंबर को कार्यक्रम की रिहर्सल राज भवन के दरबार हाल में किया जाएगा और 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के कर कमल से सभी चयनित शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।

प्रधान पाठक विनोद डडसेना को उनके मित्रगण, परिवार जन व शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये है।

Latest News

झाखरपारा धान खरीदी केंद्र में अकेले प्रबंधक पर कार्यवाही पर उठ रहे सवाल…बाकी जिम्मेदार अब भी बाहर…

झाखरपारा धान खरीदी केंद्र में अकेले प्रबंधक पर कार्यवाही पर उठ रहे सवाल...बाकी जिम्मेदार अब भी बाहर... गिरीश सोनवानी देवभोग :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!