होली पर्व को लेकर देवभोग थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित…
गिरीश सोनवानी
देवभोग न्यूज : होली पर्व के मद्देनजर देवभोग थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पत्रकारों ने भाग लिया। थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि होली का पर्व सौहार्द और शांति के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
थाना प्रभारी ने की अपील…
थाना प्रभारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे रंगों के इस त्योहार को मिलजुलकर मनाएं और किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी से बचें। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहेगा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है, जिसे हर नागरिक को अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए।
बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने का संकल्प लिया।