अम्बिकापुर : अंबिकापुर विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोद ग्राम डिगमा में दिनाँक 11.03.2023 से 17.03.2023 तक किया गया। शिविर में प्रतिदिन ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई तथा स्वयंसेवको द्वारा प्रतिदिन योगाभ्यास किया गया स्वयंसेवको ने प्रतिदिन रैली निकालकर ग्रामवासियो को नशा मुक्ति ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मतदान जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि डॉ एस एन पाण्डेय कार्यक्रम समन्वयक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना पुरे विश्व का सबसे बड़ा स्वैच्छिक संगठन है।उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी खुशी इतनी बड़ी नहीं होती जितनी की हमें एक दूसरे की सेवा करने से मिलती है। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ खेमकरन अहिरवार जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना सरगुजा द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम एवं अरुणिमा सिन्हा का उदाहरण देते हुए विपरीत परिस्थिति में हिम्मत न हारने तथा लगातार प्रयास करने की सलाह दी। तत्पश्चात गायत्री परिवार से पधारे श्रीमती सरस्वती तिवारी एवं श्रीमती शांति सिंह द्वारा विभिन्न योग आसनों के बारे में बताते हुए प्रतिदिन योग करने की सलाह देते हुए कहा कि करे योग रहे निरोग एवं व्यस्त रहे मस्त रहे स्वस्थ रहे जैसे नारो से स्वयंसेवको को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य अतिथि श्री कमलेश सोनी कार्यशाला सहायक शासकीय पॉलिटेक्निक अंबिकापुर द्वारा बताया गया कि हमें हमेशा बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए एवं उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए। उन्होंने योग और प्राणायाम की विभिन्न आसनो का योगाभ्यास करके प्रतिदिन योग और प्राणायाम करने की सलाह दी । इसके पश्चात छत्तीसगढ़ राज्यभाषा आयोग से सम्मानित श्री विजय सिंह धमाली और श्री रंजीत सारथी द्वारा खाओ कम पीयो ज्यादा रहो निरोगी कर लो वादा जैसे नारा लगाकर स्वयंसेवको को जीवन मंत्र के रूप में अपनाने की बात कही। कार्यक्रम के चैथे दिन मुख्य अतिथि श्री नवल किशोर दुबे उप निरीक्षक गाँधी नगर थाना द्वारा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं की जानकारी, महिला सुरक्षा यातायात नियमो के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात श्रीमती राजलक्ष्मी पाण्डेय पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया की हमें स्वच्छ एवं स्वस्थ रहना चाहिए ।अपने आस पास को स्वच्छ रखने की सलाह दी। तत्पश्चात श्रीमती ममता चैहान डी एम सी युनिशेफ ने बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं महिला कुपोषण के बारे में बताया। कार्यक्रम के पाँचवे दिन मुख्य अतिथि श्री गिरीश गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी अंबिकापुर ने मतदाता जागरूकता के विभिन्न फॉर्म एवं मतदाता एनरोलमेंट ऐप के बारे में जानकारी देते हुए सभी छात्र-छात्रों को ग्रामीणों को जागरूक और एनरोलमेंट करने की अपील की। इसके पश्चात श्री अशोक सिंह विकासखण्ड परियोजना अधिकारी अंबिकापुर ने विभिन्न साक्षरता जैसे चुनावी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता , वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता आदि के बारे में जानकारी दी इसके पश्चात अवंतिका गजोरिया शासकीय योगा शिक्षक द्वारा विभिन्न बीमारियो से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न योग आसनो को स्वयं कर के स्वयंसेवको को करवाया। कार्यक्रम के छठवे दिन मुख्य अतिथि सुभाष चंद रॉय पूर्व प्राचार्य द्वारा स्वयसेवको को समाज के लिए कार्य करने और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये प्रेषित की। इसके पश्चात स्वयसेवको ने विभिन्न खेलकूद का आयोजन कर खेलकूद कराया गया। कार्यक्रम के सातवे दिन मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य डॉ आर एन खरे विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको के कार्यो की सराहना करते हुए संस्थाहित एवं समाजहित में कार्य करने की अपील की। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ एस के श्रीवास्तव प्राध्यापक शासकीय राजीव गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर द्वारा व्यक्तित्व विकास के साथ स्वरोजगार को अपनाने की बात कही।तत्पश्चात श्रीमती ममता चैहान डी एम सी युनिशेफ ने स्वयं को खूब मेहनत कर समाज में बदलाव लाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने स्वयंसेवको द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक कार्य करने पर बल दिया इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे स्वयंसेवको मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं के अलावा ग्रामवासियो ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवको ने किचेन गार्डन स्मार्ट क्लास रूम रिपेयरिंग वाटर टैंक क्लीनिंग प्लास्टिक गारबेज संग्रहण कर नगर पालिका अंबिकापुर को देना नाली एवं चबूतरा सफाई वाल पेंटिंग आत्मरक्षा प्रशिक्षण ई श्रमकार्ड का निर्माण स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थय परिक्षण शिविर तथा नेत्र परिक्षण शिविर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम जैसे अन्य कार्य किये गए। इस दौरान श्री दिनेश सेन श्रीमती भारती शर्मा श्री सुधेश्वर सिंह श्री मनोज देवांगन डॉ रोबिन थॉमस डॉ केतन चैरसिया एवं डॉ बी सी साहू द्वारा भी स्वयसेवको को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विशालजीत, प्रियम तिवारी, हर्ष , ज्योति, मयंक, नेहा, अदिति ओम सिंह भावना चंद्रदीप वैभव रीता सोनल वंदना अमित पुष्पेंद्र सृजन आकाश भानु अंजलि दीप्ती अनिशा प्रीति देव अनुराग मौर्य आदि स्वयंसेवको का विशेष योगदान रहा। उक्त शिविर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ व्ही के द्विवेदी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री महीधर दुबे सहायक प्राध्यापक द्वारा धन्यवाद् ज्ञापन दिया गया।