अभाविप गोहरापदर ने किया प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन…विभिन्न विद्यालयों की प्रतिभाओं का किया सम्मान…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

अभाविप गोहरापदर ने किया प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन…विभिन्न विद्यालयों की प्रतिभाओं का किया सम्मान…

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
गोहरापदर : अभाविप गरियाबंद जिले के गोहरापदर इकाई द्वारा अभाविप के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर “प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह” व कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं स्काउट्स गाइड के प्रतिभावान विद्यार्थी साथ ही अन्य प्रतिभावान छात्रों को प्रमाण पत्र एवं एबीवीपी का मेडल देकर सम्मानित किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहना नेताम ,एसआई बेनूराम सेठिया जी,भारतीय किसान संघ अध्यक्ष अरुण ठाकुर,जिला संयोजक क्षितिजनारायण तिवारी, उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहना नेताम ने कहा कि छात्रों को सही दिशा में ले जाने के लिए विद्यार्थी परिषद का कार्य अत्यंत ही आवश्यक है अभाविप के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में पहली बार ऐसे कार्यक्रमों आयोजन कर छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाया साथ ही करियर के लिए मार्गदर्शित किया, हमारे क्षेत्र में लगातार विद्यार्थी परिषद छात्रहित में कार्य कर रहा है।

एसआई बेनूराम सेठिया जी ने कहा कि छात्र भारत के लोकतंत्र की नींव है युवा ही भारत की शक्ति है युवाओं के लिए देशभर में नए रास्ते खुल रहे है.शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में छात्रों को कार्य करना चाहिए स्काउट्स गाइड के छात्र सदैव ही सामाजिक कार्यों में हमारा सहयोग करते है।

अभाविप जिला संयोजक क्षितिजनारायण तिवारी ने कहा कि 1949 से लेकर आज राष्ट्रीय पुननिर्माण के ध्येय के ज्ञान शील एकता के मूलमंत्र को लिए विद्यार्थी परिषद की ध्येय यात्रा निरंतर जारी है।समाज में जागरूकता का विषय हो या छात्र हित के लिए सड़क पर लड़ाई लड़नी हो परिषद के कार्यकर्ता सतत् रूप से राष्ट्र सेवा में लगे रहते हैं, हमारे क्षेत्र में गोहरापदर महाविद्यालय भवन, उरमाल ‌हाई स्कूल मूल भवन, गोहरापदर हाई स्कूल मूल भवन निर्माण को लेकर जब क्षेत्र में NH130c पर छात्र आंदोलन किया आज सड़क की लड़ने से हमारे दो मांग पूरी हुई और आज हाईस्कूल गोहरापदर का निर्माण पुनः प्रारंभ हो चुका है और उरमाल भवन की स्वीकृति मिल गई। छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति का उद्घोष करने वाली विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्र हितों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध रही है,साथ ही आने वाले समय में क्षेत्र की विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर हम निर्णयात्मक कार्य करेंगे एवं छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को मंच देने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच छमनीबाई, भाजपा मंडल महामंत्री लम्बोदर साहू, अभाविप नगर मंत्री लिकेश नागेश, कार्यक्रम संयोजक कृष्णकांत वैष्णव, प्राचार्य भूपेंद्र तिवारी, महेंद्र टंडन, नीरज बघेल,भक्तचरण दौरा, मनीष सिन्हा, सौरव साहु, अभिनव कश्यप, आदित्य कश्यप, निरंजन सिन्हा, गुरुनारायण यादव, घनश्याम यादव, हिमेश निधि, मोहित यादव, रेहान मेमन, भावेश ठाकुर, गणेश दौरा सहित छात्र छात्राएं एवं अन्य अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest News

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बालक छात्रावास पवनी का किया आकस्मिक निरीक्षण…

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बालक छात्रावास पवनी का किया आकस्मिक निरीक्षण... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने...

More Articles Like This

error: Content is protected !!