अमोदी (बलौदाबाजार ) : 16 वर्षीय बालक ने 22 वर्षीय युवक पर किया जानलेवा हमला…तोड़ दिये कई दांत…गिरौदपुरी चौकी का मामला…पढ़े क्या है पूरा मामला…
कटगी : बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत अमोदी में एक नाबालिक ने अपने ही दोस्त की हत्या का प्रयास किया। बता दे कि 16 वर्षीय नाबालिग बालक ने अपने दोस्त खिलेश कर्ष उम्र 22 कोसमसरा थाना कसडोल पर पत्थर से जानलेवा हमला किया है। यह मामला ग्राम पंचायत अमोदी का है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त पहले साथ बैठकर शराब का पिये, जिसके बाद चोरी करने के लिए दबाव डाला गया। इस पर नाबालिक बालक ने मना किया। जिसके बाद दोनों मे झूमा झटकी हुई जिसके बाद नाबालिग बालक ने खिलेश कर्ष पर तालाब के पास पड़े पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनके कई दांत टूट गए। वही आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो इसकी सूचना गिरौदपुरी चौकी में दी। जिसके बाद गिरौदपुरी चौकी पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया वही। वही आरोपी से करीब 3000 रुपए, 2 बैग, 1 एटीएम, दो बियर शराब की बोतल बरामद की।