गिरीश सोनवानी
देवभोग : आज छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय रामविलास साहू जी ने बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के जुझारू किसान हितैषी, किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाने वाले किसान नेता आशीष पांडे जी को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष नियुक्ति किया गया। उनके निर्देश पर किसान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गौरीशंकर पांडे जी ने आशीष पांडे को नियुक्ति पत्र सौपते हुए तीन दिन के अंदर विधानसभा प्रबध कारणी समिति का गठन करने और उसमें में पार्टी के लिए समर्पित एवं निष्ठावान किसानों को स्थान देने एवं पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करते हुए विधानसभा के हर गांव तक छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की जनहित निर्णय को आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए उनके उज्जवल राजनीति भविष्य की कामना किया।
लोकप्रिय किसान युवा नेता के नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों में खुशी और उत्साह हैं। बधाई देने वालों में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बासुदेव बीसी, प्रदेश महासचिव जयसन नागेश, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे,उमेश प्रधान, निशु बघेल, भोजलाल मांझी, जिला उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा, ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, शहर अध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष धनसिंग मरकाम, महेश्वर बघेल, नवीन सेन ब्लाक सचिव एनएसयूआई, जिला सचिव केशव सिन्हा विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र बीसी, विधानसभा सचिव खिलेंद्र दुर्गा पूर्व जिला संयोजक पंकज बीसी व छायासंत बीसी, दुर्गेश मरकाम, पुष्पेंद्र साहू, रमाकांत दौरा, दिव्यकान्त दौरा, प्रियांशु नेताम, जयप्रकाश तिवारी, राहुल तिवारी, आभाष अवस्थी, मोहम्मद तोहिंम, भूपेश बघेल, योगेंद्र बघेल, ओंकार पात्र, पुनीत नेताम, भरत सिन्हा, प्रेम यादव, त्रिलोचन बीसी, शेषनारायण यादव, अमन साहू, ऋतिक राजपूत, अनिल बेसरा, प्रमोद बेसरा,भीष्म विभार, जीत कश्यप, नोहर, देशमुख डोंगरे, ईनेश सोनवानी, गोविंदा डोंगरे, देशबंधु डोंगरे, मनोज डोंगरे, हरीश डोंगरे, रमेश प्रधान, चंदन यादव आदि सभी कांग्रेस परिवार उपस्थित रहें।



















